नोएडा। हिंडन मे फिर गरजा बाबा के बुल्डोजर, 120 बीधा जमीन अतिक्रमण मुक्त।

समाज जागरण डेस्क

नोएडा । 16 अप्रैल 2025। हिंडन नदी के डुब क्षेत्र मे भूमाफियाओं के खिलाफ फिर गरजा बााब के बुल्डोजर। नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन के संयुक्त कार्यवाई मे 120 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिसके बाबा भू-माफियाओं मे हड़कंप मच गया है। कई लोगों ने इस कार्यवाही पर सवाल भी उठाए है।

सोशल मिडिया (एक्स) पर दिए गए प्रतिक्रिया मे नीरजमुखिया बीकेयू ने लिखा है कि यह कार्यवाही भू-माफिया के खिलाफ नही बल्कि भू-माफियाओं के ईशारे पर किया गया है। मालवा वही पड़ा रहेगा लेकिन अवेध निर्माण कल से फिर शुरु हो जायेगा। इस मामले मे नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन सब मिले हुए है। इसका उदाहरण बिसरख है हिंडन नही खेसरा नंबर 112 है। जो कि नोएडा प्राधिकरण ने लिया हुआ है लेकिन वहाँ पर प्लाटिंग कर कॉलोनी बसा दी गई है। बिसरख जलालपुर हिंडन नदी नया पुल डूब क्षेत्र खसरा नंबर 112 ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहण किया गया जमीन पर कब्जा कर अवैध कालोनी काट दी गई हैं पुलिस थाना नोएडा सेक्टर 113 और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी वर्क सर्किल 3 मिला हुआ है भूमाफिया से योगी जी का बुल्डोजर माफिया के इशारे चलाता है।

आकाश यादव ने लिखा है यह 120 बीघा नही बल्कि 10 बीधा भी नही होगी। दूसरी बात नोएडा प्राधिकरण ही तो रजिस्ट्री करती है। तब कहाँ होते है जब अतिक्रमण हो रहा होता है।

Leave a Reply