श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर, सेक्टर-18, नोइडा से विशाल कलश यात्रा

दिनांक 31 जुलाई 2022 को श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर, सेक्टर-18, नोइडा से विशाल कलश यात्रा निकाल कर श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ उ. प्र. सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने विधिवत पूजापाठ कर किया उनके साथ मंदिर अध्यक्ष जगदीश अवाना एवं शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चन्द्र पोरवाल ने भी पूजा पाठ की और उसके बाद मंदिर से अट्टटा पीर मैटो स्टेशन डी एल एफ माल होते हुए मंदिर में कलश स्थापना कर आरती हुई और उसके बाद सभी ने भंडारा/प्रसाद ग्रहण किया कलश यात्रा के अवसर पर पं अनुराग तिवारी,जगदीश अवाना, लेखराम, देवकरन,चन्द्र पाल, धर्मवती , प्रियंका, आशा, पूजा, प्रियंका, विवेक, राजीव, संदीप, संजीव, सनी,जगवती, ऊषा, विवाह, स्वेता,कामिनी, निधि, सोनालिका, रेनू, किरन चंदोला, पूजा अवाना, भारती नेगी,रेखा शर्मा, निशा सिंह, मीना गौतम, बीना,ब्रिजेश, ईशा,रितु अवाना, राजीव गोयल,राज कुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गोबिंद अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सुधीर चन्द्र पोरवाल , संदीप पोरवाल , फूल सिंह यादव, अमित चौधरी, चित्रांश पोरवाल, शोभा तिवारी, नीतू देवी, अनीता, हेम लता, मंजू, शिल्पी, शिवानी, सृष्टि चौधरी, रुपा चौधरी, संगीता गुप्ता, माधुरी पोरवाल, ज्योति पोरवाल,कल्पना सिंह, नीलू सिंह, हर्षिता, साक्षी आदि बहुत माताये,भाई, बहिने कलश यात्रा में उपस्थित रही कथा दिनाँक 01-08-22 से 09-08-22 तक अपराह्न 04 वजे से सायं 07.30 वजे तक होगी दि. 10-08-22 को सुबह 11 बजे हवन एवं दोपहर 1.00 बजे भंडारा होगा।
सुधीर चन्द्र पोरवाल
अध्यक्ष- शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट