नोएडा: पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।

समस्त मॉडल शॉप, बार अनुज्ञापनो व इवेंट बार अनुज्ञापनो का किया जा रहा सघन निरीक्षण।

गौतमबुद्धनगर 31 दिसम्बर, 2022

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में 3 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा जनपद के समस्त मॉडल शॉप, बार अनुज्ञापनो व इवेंट बार अनुज्ञापनो का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मॉडल शॉप, और बार अनुज्ञापनो के शराब भंडारण कक्ष (गोदाम) का सघन निरीक्षण करते हुए बार कोड और क्यू आर कोड़ का मिलान निरंतर अभियान चलाकर किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर