नोएडा :बुद्धिविनायक भगवान गणेश उत्सव के अवसर पर हर तरफ माहौल भक्तिमय है। जगह जगह लोगों ने भगवान श्री गणेश जी के पूर्जा अर्चना कर रहे है। नोएडा सेक्टर 55 निवासी अंकुर और युक्ति खट्टर ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति विराजमान किया है । जिसके कारण पूरा सेक्टर भक्तिमय हो गया है । इस पूजा को लेकर पूनम गोयल ने बताया है कि गणेश चतुर्थी का यह उत्सव सभी के लिए मंगलदायक होता है। भगवान श्री गणेश लोगों के बाधाओं को दूर करते है। यह बेहद ही सादगी तथा सदभाव के साथ जीने की प्रेरणा सीखाता है।
इस अवसर पर पुनम गोयल, मोनिका बंसल, राधा अग्रवाल, अंबिका, छाया, अंशु, विशिखा, नेहा, रुचिका, निधि, स्वेता आदि मौजूद रही।