नोएडा : गार्डन गलेरिया एफ बार मे जमकर चले लात घुंसे।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 38 स्थित गार्डन गलेरिया एफ बार एंड लांज मे जमकर लात घुसे चलने की खबर है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे मे दो गुटों के बीच हुई तू-तू मै मै के बाद मामला लात घुंसे तक पहुँच गयी। खबर यह भी है एक दुसरे पर शराब की बोतले भी फेंकी गयी है। शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया है, जिसका एक विडियों पूर्व मे टवीटर वर्तमान मे एक्स पर वायरल हो रहा है। ़

हालांकि इस मामले मे नोएडा डीसीपी का कहना है कि किसी भी पक्ष से इसकी शिकायत दी गई है। इस मामले मे नोएडा थाना सेक्टर 39 को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

(1) DCP_Noida on X: “@siddharth2596 @noidapolice @Uppolice उक्त प्रकरण में चौकी/थाना सेक्टर-39 नोएडा पर किसी भी पक्ष द्वारा कोई सूचना/शिकायत नहीं दी गई है! उक्त का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी सेक्टर-39 नोएडा को जॉच/आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।” / X (twitter.com)