नोएडा : गार्डन गलेरिया एफ बार मे जमकर चले लात घुंसे।

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 38 स्थित गार्डन गलेरिया एफ बार एंड लांज मे जमकर लात घुसे चलने की खबर है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे मे दो गुटों के बीच हुई तू-तू मै मै के बाद मामला लात घुंसे तक पहुँच गयी। खबर यह भी है एक दुसरे पर शराब की बोतले भी फेंकी गयी है। शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया है, जिसका एक विडियों पूर्व मे टवीटर वर्तमान मे एक्स पर वायरल हो रहा है। ़

हालांकि इस मामले मे नोएडा डीसीपी का कहना है कि किसी भी पक्ष से इसकी शिकायत दी गई है। इस मामले मे नोएडा थाना सेक्टर 39 को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

(1) DCP_Noida on X: “@siddharth2596 @noidapolice @Uppolice उक्त प्रकरण में चौकी/थाना सेक्टर-39 नोएडा पर किसी भी पक्ष द्वारा कोई सूचना/शिकायत नहीं दी गई है! उक्त का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी सेक्टर-39 नोएडा को जॉच/आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।” / X (twitter.com)

  • हजारीबाग सदर अंचलाधिकारी ने बांटे वृद्ध आश्रम में चूड़ा दही तिलकुट
    मिंटू कुमार दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । सदर सी ओ मंयक भूषण हजारीबाग ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने सहयोगियों के साथ वृद्धाश्रम जाकर वृद्ध महिला पुरुषों के बीच चूड़ा, दही , तिलकुट का वितरण किया । इस अवसर पर अंचलाधिकारी सदर ने कहा मकर संक्रांति के अवसर पर दान – पुण्य…
  • अध्यक्ष ने कर्मचारियों को किया गर्म कपड़े वितरित।
    बरगवां अमलाई।नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा नगर परिषद में कार्य कर्मचारी सफाई कर्मियों वाहन चालकों एवं समस्त छोटे-बड़े कर्मचारी को इस भीषण ठंड को दृष्टिगत रखते हुए मौसम के अनुरूप चल रही शीत लहर के प्रभाव से बचने के लिए संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था एवं मेला…
  • सेना भर्ती परीक्षा में धांधली करनेवाला दो सॉल्वर गिरफ्तार
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ दानापुर छावनी में सेना भर्ती परीक्षा के दौरान धांधली का प्रयास कर रहे सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मध्य प्रदेश के बैतूल…
  • पटना में सड़क किनारे महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बाढ़ थाना क्षेत्र के नदावां गांव के पास एनएच-30ए पर सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सहनौरा निवासी 30 वर्षीय गुड़िया देवी के रूप में हुई, जो अशोक यादव की पत्नी थीं। महिला का शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में…
  • पटना एसएसपी ने किया चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने चार पुलिसकर्मियों को ऑन ड्यूटी सोने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इन पर कार्रवाई का कारण एक वायरल वीडियो है, जिसमें पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाए गए थे। मामले की जांच के बाद यह कदम उठाया गया।…