नोएडा: खाली प्लाट में कचरा फेकने पर कटा 25 हजार का चालान

नोएडा समाज जागरण

एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान तो दूसरी तरफ नियमों को ताक पर रखकर कुड़ा फैलाने और जलाने वाले लोग है। नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे ही एक लेदर के काम करने वाली फैक्ट्री को 25 हजार के चालान काटे है, जिसे देख आस पास के फैक्ट्री वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चले की नोएडा सेक्टर 49 बरौला गाँव में स्वास्थ्य विभाग नें एक फैक्ट्री को पकड़ा है जो कि फैक्ट्री से निकलने वाले कचरे खाली प्लाट में फेकता है, बल्कि उसमें आग लगाकर प्रदुषण फैलाने के काम भी करता

है। आज तड़के नोएडा स्वास्थ्य विभाग एस. के अवस्थी की टीम द्वारा की गययी छापेमारी में यह बात सामने आयी है। जिसके बाद दोषी फैक्ट्री मालिक को चेतावनी देते हुए 25 हजार के चालान की कार्यवाही की गई है।