नोएडा। महर्षि योगी जी का 108वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साध मनाया गया।

नोएडा सेक्टर 36 स्थित महर्षि विद्यालय मे महर्षि योगी जी का 108वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास के साध मनाया गया। इस दिवस को ध्यान दिवस के रूप मे मनाया गया। कार्यक्रम को दौरान जहाँ एक तरफ लोगों ने ध्यान किया वही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन मोह लिया। संगीत विभाग के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किया जिसे सुन कार्यक्रम मे आए अतिथि एवं अभिभावकगण मंत्र मुग्ध हुए।

कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि डा. वीना गुप्ता, सी डी तिवारी एवं अनुज तिवारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारती संस्कृति एवं परंपराओं की महता सिर्फ भारत मे नही बल्कि विश्व मे शांति स्थापना के लिए भी जरूरी है।

Leave a Reply