नोएडा सेक्टर 20: 7 दिवसीय नि:शुल्क युवा संस्कार निर्माण योग शिविर का आयोजन

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 20 स्थित ग्रीन बैल्ट एरिया मे 7 दिवसीय युवा संस्कार निर्माण योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 23 जून से चल रहे सात दिवसीय शिविर मे युवाओं को योग, आसन प्राणायाम के ध्यान का अभ्यास करवाये जाते है। युवाओं मे संस्कार का निर्माण कैसे हो इस भी विशेष चर्चा महापुरुषों के जीवनी एवं उनके विचार के माध्यम से किए जाते है। योग शिविर का समय सुबह के 5:30 से 7 बजे तक है।

भारतीय योग संस्थान नोएडा के जिला मंत्री अभिषेक कुमार ने समाज जागरण को बताया कि योग शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जो कि संस्थान के उद्देश्य है जीओ और जीवन दो को साकार करने के लिए है। जब युवाओं मे संस्कार होंगे, युवा स्वस्थ्य होगा तन से मन से और धन से तभी एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा। इसलिए यह कहना भी ठीक होगा कि युवा संस्कार निर्माण शिविर के द्वारा स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना है।

डा. रामाकांत द्विवेदी जिला प्रधान ने बताया है कि भारतीय योग संस्थान लगातार युवा संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाना है। योग ही मात्र एक साधन है जिसमे आप शरीर और मन दोनों को स्वस्थ्य कर सकते है। राष्ट्र निर्माण युवाओं का जिम्मेदारी है जैसा समाज होगा राष्ट्र भी वैसा ही होगा। इसलिए भारतीय योग संस्थान लगातार लोगों मे सामाजिक चेतना लाने का प्रयास करता है। 7 दिवसीय योग संस्कार निर्माण शिविर भी उसी का एक हिस्सा है। युवाओं से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा भाग ले।