नोएडा सेक्टर 49: अंधेरा होते ही लग जाते है शराबियों के मेले। ना निकले कोई यहाँ से अकेले

नोएडा सेक्टर 49 पुलिस थाना के सामने अंधेरा होते ही लग जाते है शराबियों के मेले। गंंदे नाला के रैलिंग पर अपना मजमा जमाते है और फिर पीने के बाद गाली गलौज करते है। एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य चलने के कारण यहाँ पर काफी अंधेरा रहता है। लेकिन सड़क चालू होने के कारण कभी कभी यहाँ पर गाड़ियों के लाइट से यह सब देखा जा सकता है। वही पास में ही खड़ी ठेली वालों से यह लोग अंडा या नमकीन खरीदतेे है यही लोग पीने के लिए पानी की व्यवस्था करते है।

रास्ते चालू होने के कारण यही मोड़ पर सवारी का भी उतरना चढ़ना होता है फिर इसी अंधेरे से होकर सेक्टर 41 और अक्कापुर जाना होता है। जाहिर है कि इन सवारियों मे महिला तथा लड़कियाँ भी होती है जिन्हे शाम के समय मे शराबियों के लगे मजमा को देख मन में किसी अनहोनी का डर सा लगा रहता है।