नोएडा सेक्टर 56: लक्ष्मी नारायण मंदिर में दांतों से जुड़ी बीमारियों के समाधान को लेकर विशेष क्लिनिक का शुभारंभ

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायाण चैचरिटेबल ट्रस्ट डिस्पेंसी में कम दामों पर दातों से जुड़ी बिमारियों के लिए विशेष क्लिनिक का शुभारम्भ किया गया । इसके अंदर सस्ती और बेहतर चिकित्सा देने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए डॉक्टर अमित के नेतृत्व में यह क्लीनिक काम करेगा।
ट्रस्ट के सदस्य जेएम सेठ ने बताया कि इस डिस्पेंसरी में नॉर्मल क्लीनिक से मात्र 20 से 30% ही चार्ज किया जाएगा। रूट कैनाल ट्रीटमेंट जैसी समस्या में भी 37 परसेंट से 40 परसेंट तक चार्ज किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में गणेश पूजन के साथ ही डिस्पेंसरी शुरू हो गई इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों में ओपी गोयल , जे एम सेठ, जी के बंसल, हरीश सभरवा व पैनल के पाँचों डॉक्टर ,आदि मौजूद थे।