नोएडा स्ट्रेलर ग्रीन पार्क बना शरारती तत्वो का अड्डा, ग्रामीणों नें कहा प्राधिकरण और पुलिस कार्यवाही करे।

नोएडा स्ट्रेलर ग्रीन पार्क में शरारती तत्वों के बढ़ते जमावड़ा और दिन ही में अश्लील हड़कते करने वालों नें पार्क में सुबह शाम आने वाले शरीफ परिवार के लोगों के लिए नाको दम कर दिया है। वही दूसरी तरफ पार्क में चेतावनी के बावजूद वाॅली वाल, फुटबाल और क्रिक्रेट खेलने वालों के कारण आये दिन जहाँ एक तरफ लोगों को चोट लगता रहता है वही दूसरी तरफ झगड़ा लड़ाई भी होते है। इससे परेशान छलेरा और सदरपुर गाँव के लोगों नें अब प्राधिकरण और नोएडा पुलिस को पत्र लिखकर इस पार्क की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने और पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वो पर कार्यवाही की मांग की है।

पार्क में लगाए गए जीम की हालत से तो स्वयं प्राधिकरण बाकीब है उसके बावजूद भी अभी तक उस पर ध्यान नही दी गई। जहाँ जीम के नीचे की सभी टाइले पिछले 6 महीने से गायब है वही मशीनरी की हालत भी भगवान भरोसे है। पता नही कब किसको चोट लग गया। इसके बावजूद संज्ञान लेने की जहमत नही उठाने के बजाय इसे यू ही छोड़ देना प्राधिकरण के द्वारा उचित समझा जा रहा है।

बताते चले कि नोएडा के यह स्ट्रेलर ग्रीन पार्क नोएडा के दो बड़े गाँव छलेरा सदरपुर के मध्य इकलौता पार्क है। इस पार्क में ग्रामीण के अलावा इस गाँव मेंं बड़ी संख्या में किराये पर रहने वाले लोग भी सुबह शाम या दोपहर में आते है। आने वालों में बड़े बुजुर्ग महिला बच्चे भी शामिल होते है। इसके कारण पार्क में लगे जीम पर भी काफी लोड पड़ते है। इसके बावजूद इस पार्क पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पार्क के बाउण्ड्री बाल टुटे होने के कारण अवारा पशु भी पार्क में जब तब घुस आते है। जिसके कारण बच्चों को काफी डर लगा रहता है।

पार्के के चारों तरफ रेहड़ी पटरी वाले और बस वालों को अतिक्रमण है। जहाँ एक तरफ पार्क के मैन गेट पर दुकान लगने से पार्क में आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही दूसरी तरफ बस वालों नें नारियल का दुकान लगाकर पिछले 5 सालों से अस्थायी निवास स्थान बनाया हुआ है। पार्क के बाहर और सोमबाजार के बीच में बसों का अवैध पार्किंग होता है जहाँ शाम होते ही शरारती तत्वों का जमावड़ा होने लगता है। गाँव वालों का कहना है कि यहाँ लोग अंधेरे में शराब तो पीते ही है साथ में स्मैक और गांजा भी पीते रहते है। नशे के हालत में गाली गलोज करते है जिसके कारण यहाँ से आने जाने वाली महिला तथा बच्चों में दहशत बना रहता है।

शायद आम लोग और ग्रामीण इस पार्क में आते है इसलिए इस पार्क पर किसी राजनीतिक पार्टी या पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नही है। विधायक जी पार्क में जीम लगवाकर गए लेकिन फिर दुबार देखने भी नही आये। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जी और सांसद जी तो सिर्फ वोट लेने आते है चुनाव के समय में इसी पार्क में अपना टैंट लगाते है और ग्राम विकास की वादा करते है। जो हार गये उनका कोई बात नही जो जीत गए वो तो ध्यान ही नही देते है। जबकि इस क्षेत्र में अच्छा खासा वोट है।