असफलता के लिए सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं शिक्षक,स्कूल और प्रबंधन भी हैं जिम्‍मेदार

परीक्षा परिणामों की समीक्षा पूर्व बैठक का आयोजन

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(03 मई )कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत आने वाली संस्थाओं के प्राचार्य, संकुल प्रभारी और बालाघाट के आवासीय/छात्रावासों के अधीक्षकों को परीक्षा परिणामों के समीक्षा के पूर्व सम्बोधित किया। सम्बोधन में कहा कि जल्द ही वार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की जाएगी।इसलिए हर एक संस्था द्वारा अच्छे से आंकलन करे। आंकलन इसलिए आवश्यक है कि किसी भी स्कूल में सिर्फ असफलता के कारणों में सिर्फ विद्यार्थी सहभागी नही है, इसके पीछे शिक्षक, स्कूल या प्रबंधन भी हो सकता है। आप सभी से वो कारण जानने है जो आने वाले समय मे सुधार करने पर अच्छे परिणाम दे सकें। हालांकि जिले के अच्छे परिणाम है लेकिन फिर भी आवश्यक है कि असफलता की समीक्षा की जाए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संस्थाएं जिनके परिणाम बहुत बेहतर नहीं रहे,उन सभी एक-एक संस्थाओं की समीक्षा विस्तार से की जाएगी।

समीक्षा का उद्देश्य कार्रवाई नहीं, कारण तलाशना जरूरी

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में कहा कि पिछले दिनों कक्षा 5 और 8 वी के वार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की गई थी। जिसमें कई कारण सामने आए है। उसके बाद उसका विस्तार करने का निर्णय लिया गया। ताकि समग्र रूप से असफलता के कारणों को जानकर आगे कार्य योजना पर कार्य किये जा सकें। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि सिर्फ अभिभावकों और विद्यार्थियों की असफलता के कारण उजागर नही करना है। हमने बेहतर शिक्षा देने में कहा कसर छोड़ी है यह जानना आवश्यक है? क्या कहीं शिक्षकों की अनुपस्थिति रहीं? स्कूल प्रबंधन में कमियां रहीं ? स्कूल समय पर नहीं खुले या शिक्षकों द्वारा पढ़ाई जाने वाली सामग्री या तरीक़े ठीक नही थे आदि कारण हो सकते है। उन सबको आगामी समय मे कैसे दूर कर बेहतर परिणाम देने में एक उत्कृष्ठ कार्य योजना तैयार करना है।