एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन के अध्यक्ष बने सलीम विरानी



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी

सीपत। एनटीपीसी सीपत में इंटक यूनियन की 3वार्षिक चुनाव का बैठक किया गया जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी के पी चंद्रवंशी राष्ट्रीय इंटक फेडरेशन के महासचिव की उपस्थित में एवं जिनके सानिध्य में और जिनके मार्गदर्शन में यह चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष के लिए रामस्वरूप सूर्यवंशी एवं सुरेश को चुना गया साथ ही साथ सलीम विरानी को अध्यक्ष, ललित पगारे को महासचिव चुना गया l अध्यक्ष बनने के पश्चात सलीम विरानी ने कहा कि मैं अपने दायित्वों को पूरा निष्ठा पूर्वक और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करूंगा l और संगठन की एकता और मजबूती के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा l इन्ही चारों पदाधिकारी के माध्यम से नए बॉडी का विस्तार करेंगे जिसकी रूपरेखा आप सभी को आने वाले GBM (जनरल कॉनिल मीटिंग) या (get to gethar )के माध्यम से आप सभी को अवगत किया जायेगा जो कि मई महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा इस बैठक में आप सभी की उपस्थिति होना तय किया गया है और सभी निर्वाचित प्रत्याशी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है l