न्याय पंचायत करनई बना ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हनुमानगंज का ओवरऑल चैंपियनशिप।


शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह थे सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रैली के उद्घाटन की घोषण की।

बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए अपने हौसले का आगाज किया । विभिन्न न्याय पंचायत से आए हुए बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए ऊंची कूद में कृष्ण कुमार प्रथम शनि द्वितीय 100 मी बालक वर्ग में संगम प्रथम मनीष स्मृति बालिका वर्ग में सलोनी प्रथम प्रियंका द्वितीय 200 मीटर में बालक वर्ग सलोनी प्रथम प्रीति द्वितीय बालिका वर्ग 400 मीटर में प्रीति प्रथम जय अदिति इस प्रकार बालक वर्ग में प्रवीण कुमार प्रथम विशाल द्वितीय 400 मीटर में हिमांशु प्रथम धनंजय द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्राथमिक स्तर पर 50 मी एकता सिंह प्रथम सोनी पांडे द्वितीय,बालक वर्ग में कुणाल प्रथम आशीष द्वितीय स्थान प्राप्त किया पी टी में विशेष प्रदर्शन करते हुए न्याय पंचायत करनई के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद स्तर पर अपना चयन सुनिश्चित किया ।प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में न्याय पंचायत करने की प्रथम खोरी पाकर द्वितीय बालिका वर्ग में मृदा प्रथम खोरी पाकर ड्यूटी कबड्डी जूनियर हाई स्कूल प्रतियोगिता में हजूरपुर प्रथम जिला बस्ती द्वितीय इस प्रकार को को में तहसील स्कूल बलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गणपति रैली में अपना स्थान सुनिश्चित किया बैडमिंटन में माल्देपुर प्रथम सोना डाबर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अशोक आशुतोष तिवारी , ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह अमरीश पांडे शक्ति मिश्रा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जुबेर अहमद खान अजीत पाठक श्याम सुंदर तिवारी , मंदाकिनी द्विवेदी, परमात्मा यादव,कविता सिंह , जितेंद्र सिंह जी संजय धीरज , अनुराग गुप्ता राकेश कुमार शिवानंद पांडे अखिलेश सिंह प्रवक्ता अमित सिंह शिवकुमार सिंह रमिता ठाकुर, विराट कुमार अंकुर द्विवेदी संजय चौरसिया आशुतोष कुमार राय आदि लोग उपस्थित रहे

सराहनीय योगदान
इस कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में जिनकी विशेष भूमिका रही लेखा समिति में मनोज शर्मा अनुराग श्रीवास्तव शेषनाथ सिंह देवरिया अन्य खेलों में को करने में सपना चौधरी, सोनी मालिक शुक्ला, अंजली तोमर, अनामिका सिंह चंदेल, अजीत बहादुर राय खुर्शीद अहमद ,धीरेंद्र कुमार राय,संजीव कुमार मौर्य भीम यादव आदि लोगो पूरी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया।
पुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज आशुतोष तिवारी और ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने किया ।संचालन अम्बरीष कुमार पाण्डेय और प्रदीप कुमार यादव ने किया ।