मतदाता जागरूकता के तहत स्कूली बच्चों के साथ अधिकारियों ने निकाला प्रभात फेरी

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 18 मई 2024 शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नबीनगर प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने स्कूली बच्चों, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका के दीदियों के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी सह मतदाता जागरूकता रैली को अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रभात फेरी थाना के समीप पंचदेव धाम से निकलकर बस स्टैंड,न्यू एरिया,मंगल बाजार,शनिचर बाजार, दास मुहल्ला, जनकपुर पोखरा सहित भ्रमण करते हुए उच्च माध्यमिक एलविद्यालय के परिसर मे समापन हुआ।प्रभात फेरी मे बड़ी संख्या मे राजा गोपाल इंग्लिश अकादमी,कन्या मध्य विद्यालय,सरस्वती शिशु मंदिर सहित अन्य स्कूलों के बच्चे बैनर और हाथो में तख्ती लिए … पहले मतदान फिर जलपान..आपका मतदान लोकतंत्र की जान…वोट की कीमत कभी न लेंगे लेकिन वोट जरूर करेंगे…छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान.. जैसे नारे लगा रहे थे।स्कूली बच्चों के साथ संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिका साथ साथ चल रहें थे।वही भव्य मतदाता जरुकता रैली मे शांति और सुरक्षा के मद्देनजर पी एस आई राजीव कुमार और ए एस आई संजीत पासवान डायल 112 नंबर की सायरन युक्त बाइक से आगे आगे चल रहे थे।इस दौरान प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचलाधिकारी निकहत परवीन,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बीईओ राजनारायण राय, जीविका प्रबंधक, नगर पंचायत के स्वच्छता अधिकारी कुमारी सान्या,अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक उषा चौधरी, इंदल सिंह, रजेश कुमार सिंह,प्रवीण सिंह, रमेश सिंह सहित अन्य लोगों के साथ सुरक्षा बल के जवान साथ साथ चल रहें थे।