
नई दिल्लीः-पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले ओ.के. माॅडल स्कूल द्वारा नजफगढ़ रोड स्थित राॅयल ग्रीन गार्डन में ‘‘रंग दे बसंती, शहीदों को नमन’’ नामक वार्षिक उत्सव व होली मिलन समारेाह का आयोजन 23 मार्च 2024 को किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी व आईपीएस श्री आर.पी. उपाध्याय स्पेशल कमिश्नर ऑफ दिल्ली पुलिस सहित राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संगठनों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होगें। वार्षिक उत्सव समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति किए जाएगा।
ओ.के. मॉडल स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर रवि कुमार ने बताया कि वार्षिक उत्सव समारोह की खास बात यह है कि स्कूल जब भी अपना वार्षिक उत्सव समारोह मनाता है तब वह पश्चिमी दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षाविदों को अपने मंच पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व सराहनीय कार्य करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करता है।
इस वार्षिक उत्सव समाारोह को भारत भूमि के शहीदों को नमन करते हुए रंग दे बसंती नामक ऐसा प्रोग्राम बनाया है, जिसे देखने के बाद हर कोई बच्चों की प्रशंसा करता दिखेगा। स्कूल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओम कुमार जी, प्रिंसिपल डॉ. निर्मल जी ने बताया कि देश पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले व मर मिटने वालों के प्रति हम सभी को अपने नैतिक कर्तव्य को निभाते हुए कुछ न कुछ ऐसे काम अवश्य करते रहना चाहिए, जिससे हम अपने शूरवीरों व शहीदों की पावन कुर्बानियों को याद रखते हुए देश की युवा पीढ़ी को यह संदेश देते रहे कि भारत के प्रति हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहना होगा।