समाज जागरण
अभिषेक तिवारीअमेठी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत शसन की मंशा के अनुसार समय समय पर जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाता रहा है। इसी कड़ी में डॉ. अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी जनपद अमेठी के निर्देशन में दिनांक है जून 2022 को विकास खंड गौरीगंज में 45 जोड़ो सिंहपुर में 69 जोड़ो का कुल 114 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा इसी कडी में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा श्री राजेश कुमार शर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया है। कि सात समय कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने हेतु यथोचित नियमानुसार व्यवस्था कराते हुए जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराएं ।