10 जून को लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये आएंगे, 1 करोड़ 25 लाख बहनों को मिलेगा लाभ

रायसेन । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना में आगामी 10 जून को मुख्यमंत्री एक करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में पहली किस्त एक-एक हजार रुपये डालेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशभर में हेल्पडेस्क बनाकर योजना की पात्र बहनों को पात्रता पत्र वितरित करने में सहयोग करेगा। साथ ही छूटी हुई बहनों को योजना का लाभ दिलाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री की प्रदेश नवदीप कौर ने मंगलवार शाम को भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में पत्रकारवार्ता में कहीं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार कोई अच्छा काम करती है तो कांग्रेस को चालाकी सूझती है, मप्र की राजनीति में इन दिनों महिलाएं केन्द्र में हैं शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की विवाहित, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को एक हजार रुपए महीना देने जा रही है। कांग्रेस ने इसका काट खोजने के लिए नारी सम्मान योजना की घोषणा की है, जिसका कोई आधार नहीं है उन्होंने कहा, कांग्रेस ने घोषणाएं तो बहुत की हैं। अभी वह आधार कार्ड जमा कर रहे हैं। उन्होंने आधार कार्ड ले लिया और बोल दिया कि हम आपका कार्ड लिंक कर देंगे। लेकिन कांग्रेस प्रदेश की महिलाओं को साइबर क्राइम की तरफ धकेल रही है। उनका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिया गया है, जिसका दुरुपयोग भी हो सकता है। नवदीप कौर ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने बेटियों की सुरक्षा के लिए लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की। केंद्र सरकार ने लखपति बहना, उज्ज्वला योजना जैसी योजना शुरू की हैं। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में कागजी घोषणाएं की, लेकिन जमीन पर नहीं उतरीं। कांग्रेस ने भाजपा की योजनाओं को बंद कर दिया था। अब तीर्थ दर्शन योजना में बुजुर्ग हवाई यात्रा कराई जा रही है। गरीब और अब गरीब नहीं है वह भी हवाई यात्रा कर सकता है। वीआईपी ट्रीटमेंट ले सकता है इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष एम राकेश शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गायत्री नगरिया मोजूद थे।