रायसेन। बुधवार को करवा चौथ के शुभ अवसर पर सनातन धर्म की चली आ रही परंपरा के अनुसार महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु एवं परिवार में खुशहाली वातावरण के लिए निर्जला व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामना की देर शाम को जब आसमान में चांद का उदय हुआ तब उसके दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करते हुए अपने पति के हाथों जल ग्रहण करने के पश्चात महिलाओं ने निर्जला व्रत तोड़ा करवा चौथ के मौके पर महिलाओं ने कल सुबह से ही निर्जला व्रत रहकर कठिन उपासना की। इधर करवा चौथ के अवसर पर बाजार में भी करवा एवं अन्य पूजा पाठ की सामग्री की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़भाड़ देखी गई महिलाओं ने बाजार में पहुंचकर खरीदारी करते हुए पूजा सामग्री जुटा पूरे जिले भर में करवा चौथ के मौके पर सनातन धर्म की महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर विशेष पूजा पाठ किया कई परिवारों में देखने में आया कि पति और पत्नी दोनों ने ही करवा चौथ का व्रत रखा एवं पूजा पाठ की। महिलाओं ने अपने घरों की छतो पर किसी ने आंगन में तो किसी ने बरामदे से ही छलनी में पति का चेहरा देखकर चांद का दीदार किया।