दिव्यांगजनों के आवेदन पर उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से लाभुकों को दिया ट्राई साइकिल।

यातायात के नियमों का पालन व सुरक्षा के दृष्टिकोण दिव्यांगो को दिया गया हेलमेट।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग

उपायुक्त के सप्ताहिक जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में जिला के दूर दराज के ग्रामीण अपने फरियाद लेकर आते है। उन आवेदनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ संबंधित विभागों में प्रक्रियाधीन किया जाता है। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा हर जरूरतमंदों को न्याय व सहायता मिल सकें इसलिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त का द्वार आमजनता के लिए खोल दिया जाता है। विगत कई दिनों से दिव्यांगजनों के द्वारा बैटरी चलित ट्राई साईकिल की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को दिव्यांगजनों की सूची बनाने का निर्देश दिया था।
आज समाहरणालय भवन परिसर से दस दिव्यांगजनों को DMFT मद से बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। साथ ही यातायात के नियमों का पालन व सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन लाभुकों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया। साईकिल पाकर लाभुकों ने उपायुक्त को धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की।