प्रो.गौतम सिंह की मांग पर राज्यपाल नें संगीत पाठ्यक्रम सुधार हेतु बनाई कमेटी

चार जुलाई को कई कुलपतियों सहित तेरह सदस्यों की टीम संगीत के पाठ्यक्रम में सुधार हेतु लेंगे निर्णय

पटना।

राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू हुए नए पाठ्यक्रम चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के संगीत विषय में रही कमी के सुधार हेतु भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के संगीत विभागध्यक्ष प्रो गौतम सिंह नें राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर को मिलकर आवेदन दिया था. जिसपर उन्होंने प्रो गौतम की बातों को संज्ञान में लेते हुवे एक कमिटी बनाने का आश्वासन दिए थे.जिसे लेकर देशभर से संगीत विषय के जानकार तेरह सदस्यों की कमिटी का गठन किया गया हैं जिसमें प्रो गौतम सिंह के अलावे छपरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पर्मेन्द्र कुमार बाजपेई, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के सी सिन्हा, पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर के सिंह,वीर कुंवर सिंह आरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी सहित पांच कुलपति और आठ विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर को कमिटी में जगह दिया गया है. उक्त कमिटी को प्रो गौतम सिंह के द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन जिसमें नये सी बी सी एस पाठ्यक्रम में स्नातक संगीत में देश के कई विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए बिहार के विश्वविद्यालय में भी तबला, पखावज एवं शास्त्रीय नृत्य को भी शामिल करने की बात कही गई थी. जिसपर कमिटी द्वारा विचार विमर्शपरांत निर्णय लिया जाना है. प्रो गौतम के उक्त मांग पूरा होने पर संगीत के छात्रों को शिक्षा के साथ रोजगार के सम्भवनाऐ भी बढ़ेंगे और संगीत व्यवसाय का अवसर भी बढेगा .प्रो सिंह के इस प्रयास के लिए संगीत प्रेमियों में काफ़ी खुशी की लहर है. उनके इस प्रयास को लेकर संगितज्ञ प्रो भारती सिंह, संगीत की छात्रा मनीषा कुमारी, स्मिता कुमारी, मिनी कुमारी, सिद्धि, जूही, सुनील कुमार, त्रिपुरारी कुमार, चन्दन कुमार सत्यम कुमार आदि सहित दर्जनों लोगों नें बधाई एवं शुभकामनायें दिया है.