पूर्व के शराब मामले में ससना गांव से एक गिरफ्तार भेजा गया जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 20 मई 2024 नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओ पी थाना क्षेत्र से पूर्व के शराब मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।मामले मे थानाध्यक्ष सिमरन राज के पीद्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना कांड संख्या 2/24 के अभियुक्त थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी सुजीत कुमार को एएसआई सुजीत पांडे ने घर से गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार मे लिप्त रहने के कारण उसपर प्राथमिकी दर्ज था और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।