दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 20 मई 2024 नबीनगर थाना पुलिस ने पूर्व के शराब तस्करी के मामले मे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर एस आई गिरेंद्र कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या 121 /24 दिनांक 17 /4/24 के अभियुक्त थाना क्षेत्र के बेलाईं गांव निवासी श्रवण पासवान पिता रमेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि उक्त थाना कांड मे केवला फटक के समीप से एक बेलोरो गाड़ी से 180 एम एल का 1560 पीस देसी टनाका शराब बरामद किया गया था जिसमे अभियुक्त गाड़ी छोड़कर फरार होने मे कामयाब रहा था। मामले मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि उक्त तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त शराब तस्कर के खिलाफ बारुण थाना और उत्पाद विभाग में भी केस दर्ज है।