दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 22 जनवरी 2025 नवीनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर पोखरा से शराब के पूर्व के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए एस आई बबलू शाह एवं सशस्त्र बल ने जनकपुर पोखरा से शराब के पुराने मामलों के अभियुक्त मदन मुसहर पिता बुलबुल मुसहर को उसके घर से गिरफ्तार किया है । मामले मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि अभियुक्त चोरी छिपे शराब का कारोबार करता था जिसपर थाना में प्राथमिकी दर्ज था जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।