जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय स्टेडियम में एक दिवसीय किसान मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन

सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता
जगन्नाथपुर दैनिक समाज जागरण

जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय स्टेडियम में एक दिवसीय किसान मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को की जाएगी। जगन्नाथपुर ब्लॉक स्टेडियम बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से एक दिवसीय किसान मेला सर प्रदर्शनी कार्यक्रम की जाएगी इस कार्यक्रम में लगभग 450 किसान भाग लेंगे।


वही बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 11:00 से खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत दुकान संस्थान का निबंधन प्रमाण पत्र कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सभी प्रकार के खाद्य व्यवसाय जैसे होटल, रेस्टोरेंट, किराना दुकान, मिठाई दुकान, मीट मछली विक्रेता, फल सब्जी विक्रेता, ठेले खोमचे थोक एवं खुदरा व्यापारी निर्माता पानी व्यवसाय मेडिकल स्टोर शराब दुकानें एवं अन्य दुकाने को एफएसएसएआई द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।