लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झाडग्राम के मीडिया कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह झाड़ग्राम जिला अधिकारी मौमिता गोदारा बासु के उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित विवेकानंद हॉल में मीडिया कर्मियों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चुनाव के दौरान सूचना/ गलत सूचना के प्रसार, फर्जी समाचार, मीडिया निगरानी समिति सहित मीडिया के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यशाला में चुनाव संबंधी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। वोटिंग सेंटर, फैसिलिटेशन सेंटर, एमसीएमसीए, नामांकन, मतदान, ईभीएम,पोलिंग स्टेशन,मीडिया सेंटर सहित एग्जिट एवं ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध, एमसीसी और अन्य नियमों को लागू करने सहित कई विषय पर जानकारी दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौमिता गोदारा बासु ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए एक प्रहरी के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रजीत गुप्ता, जिला सूचना एवं सांस्कृतिक अधिकारी संतु बिश्वास समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इस दौरान जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों में अंजन महतो, अशोक भट्टाचार्य,देबराज घोष,बिभूति भूषण भद्र, बुद्धदेव बेरा,राजदीप गोस्वामी,रंजन कुमार पाल, शिबू दंडपत,सुमन सिन्हा, अरुप कुमार पाल, इंद्रजीत मण्डल आदि मुख्य रूप से कार्यशाला में उपस्थित थे।