समाज जागरण,
नवीन कुमार उपाध्याय जिला संवाददात्ता एवं टनकुप्पा प्रखंड़ से शुभम कुमार का संयुक्त रिपोर्ट।
गया (बिहार) 01 जनवरी 2023:- यह तस्वीर बिहार राज्य के गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड़ के चोआर पंचायत का हैं।यह रास्ता पुनौल नहर से चोआर बस स्टेंड तक लगभग तीन किलो मीटर की दुरी तय करती है जीसमें डेढ़ किलोमीटर रोड़ कालीकरण हो चुका है और डेढ़ किलो मीटर की हलात बद से बद से बदतर है ,जिसका दृष्य सामने हैंं यानी यह रोड़ मगध कमिश्नरी से 30 किलो मीटर की दुरी पर है। इस रोड़ से.भग्वान चक, मनमाधो, शांति नगर,मुदाचक,कोलनीपर के अलावे अनेको गाँव के लोग गुजरते हैं।
यह रास्ता आजादी से आज तक मिट्टी का ही है और किसी को इस पर ध्यान नहीं है।क्षेत्रीय जनता ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से मांग किया है कि जनहित में रोड़ को अविलंब बनाने का कार्य किया जाए ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को गया जी से 10 किलोमीटर की दूरी घट जाए।
यह रोड़ ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण रोड़ है फिर भी क्षेत्रीय विधायक कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षा की शिकार हैं।