समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हरहुआ सभागार में आयोजित जागरूकता कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेहतर स्वच्छता ही बीमारियों से निजात दिला सकती है। ‘शांति के लिए स्वच्छता’ -सुरक्षा और प्रगति के लिए सुरक्षित शौचालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। खराब स्वच्छता प्रणालियां अक्सर जलवायु परिवर्तन और उपेक्षा के कारण टूट जाती हैं जिससे प्रदूषण और घातक बीमारियां फैलती है। मानव मल के समुचित निपटान का सुरक्षित शौचालय साधन है जिसकी साफ सफाई, समय-समय पर देखरेख कर टूट फुट को ठीक रखना जरूरी है। सफाई कर्मी ,सामुदायिक शौचालय के केयर टेकर ,पंचायत सहायक इस दिशा में स्वच्छता, व्यवहार परिवर्तन और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। वहीं ग्राम पंचायत सचिव ग्रामीणों के मांग के अनुरूप शौचालय निर्माण कराकर स्वच्छता ,साफ सफाई के प्रति लोगों को प्रेरित करें।
अध्यक्षता करते हुए बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने कहा कि खुला मानव मल संक्रमण फैलाने और बीमारियों का प्रमुख कारण है। ग्राम स्तरीय कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति विशेष सजग रहें।
ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि खुले में शौच जाने वालों को शौचालय के प्रयोग करने के लाभ और सामाजिक सुरक्षा की समझ कराना हर कर्मचारी की जिम्मेदारी है।
हार्पिक कम्पनी के प्रबन्धक अश्वनी और एडीओ पंचायत हरहुआ रवि सिंह ने विश्व शौचालय दिवस के उद्देश्यों और घर घर शौचालय की उपलब्धता और प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए सचिवों को 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक के अभियान को ग्राम पंचायतों में बैठक के द्वारा जागरूकता व ,स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है।
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला में सैकडों सफाई कर्मी, सामुदायिक शौचालय केयर टेकर, पंचायत सहायक सहित प्रमुख रूप से सचिव सौरभ श्रीवास्तव, गौरव विश्वकर्मा,अभिलाष, आनन्द प्रकाश गोंड़, सीमा यादव,चन्दा सिंह,स्वाति सिंह व अन्य शामिल रहे।