एसआई, कांस्‍टेबल बनने का मौका, 2100 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास करें अप्‍लाई

पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. पंजाब सरकार पुलिस विभाग में सब इंस्‍पेक्‍टर और कांस्‍टेबल के पदों पर भर्तियां करने जा रही हैं. सरकार की ओर से इसका शेडयूल भी फाइनल कर दिया गया है. सीएम भगवंत मान ने खुद इसकी घोषणा की. बता दें कि कुल 2100 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.inपर विजिट करना चाहिए.

Punjab Police constable jobs: कब से होंगे आवेदन
सब इंस्‍पेक्‍टर और कांस्‍टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थी 14 मार्च शाम 7 बजे से आवेदन कर सकेंगे. ये सभी आवेदन ऑनलाइन होंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल रात 11.55 बजे तक निर्धारित की गई है. जिन उम्‍मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करना हो, सबसे पहले इसका पूरा नोटिफिकेशन ध्‍यान से देख लें. उसमें योग्‍यता से लेकर आयुसीमा और परीक्षा पैटर्न आदि की पूरी जानकारी दी गई है

Punjab police recruitment 2024: कैसे होगा सेलेक्‍शन
पंजाब पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर और कांस्‍टेबल के पदों पर चयन लिखित व शारीरिक परीक्षा के माध्‍यम से होगा. लिखित परीक्षा के लिए इसका पूरा पैटर्न तय किया जाएगा. इसके अलावा शारीरिक दक्षता परीक्षा भी अभ्‍यर्थियों को पास करनी होगी

Punjab police jobs application: कौन कर सकेगा अप्‍लाई
पंजाब पुलिस में होने वाली भर्तियों के लिए वही आवेदन कर सकेगा जो पंजाब का निवासी हो या यहां कम से कम 5 वर्ष रहते हुए हो गया हो. दूसरी शर्त यह है कि अभ्‍यर्थी 12वीं पास हो. साथ ही अभ्‍यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए