चन्द्रयान-3 की साफ्ट लैंडिंग और प्रधानमंत्री मोदी दे जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आज भारत के प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन व भारत के द्वारा चन्द्रयान-3 की साफ्ट लैंडिंग की सफलता के उपलक्ष मे रक्तदान/नेत्रदान/अंगदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के लिए भारतीय सेना, एम्स, पीजीआईसीएच, व जिला हास्पिटल की टीम पहुँची । रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं मे बहुत उत्साह देखा गया।


शिविर को 151 यूनिट बरसात की आशंका के बावजूद प्राप्त हुए। इसके अलावा लगभग 40 रक्त दाताओं को फिर आने के लिए कहा गया। 55 दाताओं ने अपने नेत्रों और अंगों को दान करने का संकल्प लिया। एम्स नई दिल्ली की टीम आंखो और अंगदान के लिए पंजीकरण किया। आयोजको ने बताया है कि जिला गौतमबुद्दनगर मे यह एक मात्र शिविर है जहाँ पर दाताओं ने नोएडा के एक ही शिविर मे रक्त/ नेत्र/अंग दान करते है। इसे अंगदान शिविर का नाम देना भी अनुचित नही होगा।

दाताओं और स्वयंसेवकों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए, कई गणमान्य लोगों ने शिविर का दौरा किया।जिसमें प्रमुख डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा , सीएमओ, नोएडा, सुशील चौधरी ( अध्यक्ष, आई॰केअर अस्पताल), अशोक श्रीवास्तव (नवरत्न फाउंडेशन), सुकान्तशुक्ला (धर्म पाल सत्यपाल ग्रुप ), महेश अग्रवाल , व अन्य लोग इस शिविर के साक्षी बनें।


 
आयोजक हृदयपूर्वक सभी दाताओं, प्रायोजकों, भारतीय सेना, एम्स, जिला अस्पताल, व पीजीआईसीएच, की टीमों का आभार व्यक्त करते हैं। आयोजकों में (मैसर्स) आर एन गुप्ता, ओ पी गोयल, ए के गुप्ता , जे एम सेठ, जी॰के॰ बंसल, आर के भट्ट, इन्द्र पाल खाँडपुर, हरीश सभरवाल, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, के॰ डी॰ शर्मा , सुभाष निझावन, राजीव अजमानी, करण अनेजा, ललित सिंगल, अभिषेक जैन, सुशील रियू, अनिल कनोट्रा, अजय मंगल, विनोद ग्रोवर, तारा चंद शर्मा , डा॰ राजीव जैन, ( श्रीमती ) सुषम मन्धार, शैल माथुर व विद्या रावत,आदि ने दाताओं को इस नेक काम में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। मंदिर के प्रबंध ट्रस्टियों में से एक श्री ए.के. गुप्ता, शिविर के प्रमुख और मुख्य प्रेरक थे।