एक दिया विधिक सेवा के नाम कार्यक्रम का आयोजन

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा कार्यालय में “एक दिया विधिक सेवा के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया | ज्सिके अंतर्गत सचिव ओम शंकर ने विधिक सेवा के नाम दिया प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्रों (पारा विधिक स्वयं सेवकों) को आमजनों में मुफ्त विधिक सेवा के बारे में जागरूक करने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमलोगों को जोड़ने का निर्देश दिया | इस अवसर पर पैनल अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्रों ( पारा विधिक स्वयं सेवक ) ने भी दिया प्रज्वलित किया आम लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बताया गया कि छठ पूजा में अधिकार मित्रों ( पारा विधिक स्वयं सेवकों ) को जिला के मुख्य – मुख्य छठ घाटों पर जागरूकता करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है साथ ही बताया गया कि दिनांक – 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत अधिकार मित्र ( पारा विधिक स्वयं सेवक ) डोर डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम करेंगे जिसमें आमलोगों को मुफ्त विधिक सहायता , बिहार राज्य पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा की योजना, मध्यस्थता के लाभ आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी |

Leave a Reply