युवा पीढ़ी नशे से बचाना है हमारा उद्देश्य

*जागरूकता ही है युवा पीढ़ी को नशे से बचने का सबसे अच्छा टूल
दैनिक समाज जागरण
संभल: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्यालय राजस्थान से आये प्रचार रथ का शुभारंभ तहसीलदार रवि सोनकर द्वारा प्रचारक रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था को इस अद्वितीय पहल के लिए साधुवाद दिया और इस अभियान की सफलता की मंगलकामना की | इस अभियान में संस्था के मुख्यालय से आए भ्राता ब्रह्माकुमार यसवंत और नगर संभल के उप सेवा केंद्र की सेवा प्रभारी बीके सरला के साथ -साथ संस्था से जुड़े अनेकों भाई बहनों की सहभागिता रही । प्रचार रथ के द्वारा नगर के शंकर कॉलेज,सरस्वती विद्या मंदिर,दुर्गा कॉलोनी,नगर पालिका ग्राउंड आदि स्थानों पर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी द्वारा स्कूली बच्चों को भविष्य में कभी भी नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। माउंट आबू राजस्थान से प्रचार रथ लेकर आये भ्राता ब्रह्मा कुमार यशवंत ने नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सब की सहभागिता आवश्यक है। नशा की गिरफ्त में लाने के लिए बच्चे और युवा पीढ़ी को टारगेट किया जाता है | हमें इससे सतर्क रहना है। नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सबसे बड़ा टूल जागरूकता है। हम सभी को इसमे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए | आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए हम सबको इसमें सहभागी होने की आवश्यकता है तहसीलदार रवि सोनकर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा, शंकर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह वर्तवाल को सरला दीदी ,ब्रह्मा कुमारी रीना तथा माउंट आबू से आए भ्राता यशवंत ने संयुक्त रूप से संस्था के स्मृति चिन्ह की सौगात भेंट की। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था से जुड़े बीके परमवीर, धीरेंद्र सिंह, प्रदीप रस्तोगी, मुकेश शर्मा और ऋषभ विजय, संजीव शुक्ला, हरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।