सम्पूर्ण समाधान दिवस कुंडा तहसील में प्राप्त २५२शिकायतों में ४ का मौके पर निस्तारण

सरकारी-जमीन से अवैध कब्जे शीघ्र हटाए जाय–जिलाधिकारी
समाज जागरण दैनिक

विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील कुण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुण्डा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 252 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 04 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 252 शिकायतों में से 136 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 66, विद्युत विभाग से 08, सिंचाई विभाग से 06, एनएचएआई से 01, चकन्दी विभाग से 05, आपूर्ति विभाग से 03, विकास खण्ड से 12, वन विभाग से 01, स्वास्थ्य विभाग से 01, लोक निर्माण विभाग से 02 एवं 11 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार तथा विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा द्वारा सुना गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामसभा उमरी कोटिला के शिकायतकर्ता जगन्नाथ सिंह ने शिकायत किया कि कानून-गो राम जगत व लेखपाल मुन्ना लाल द्वारा पैमाइश नही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कानून गो व लेखपाल को कड़ी फटकार लगायी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में यह प्रकरण सामने आया कि मुंशियों द्वारा भेजकर पैमाइश करायी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये हथिगंवा के कानून-गो बृजनाथ को कड़ी फटकार लगायी। उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी कानगो एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि यदि मुंशियों द्वारा पैमाइश करायी जायेगी तो सम्बन्धित कानूगो व लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार शिकायतकर्ता जगदेव प्रसाद निवासी ग्राम पुवांसी (नेवाजी का पुरवा) ने शिकायत किया प्रार्थी की पट्टा धारक भूमि पर विपक्षीगण जीतलाल व उसका लड़का एक राय होकर मेड़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और प्रार्थी को गालियॉ व जान से मार डालने की धमकी देते हुये कब्जा कर लिया गया है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया कि कृपय पट्टे शुदा जमीन पर कब्जा दिलायें एवं दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें। शिकायतकर्ता बजरंग बहादुर सिंह निवासी उमरी बुजुर्ग ने शिकायत किया कि सुरेन्द्र प्रताप सिंह व शैलेश प्रताप सिंह आदि एकराय होकर अपने अन्य सहयोगियों की मदद से जबरन प्रश्नगत आम रास्ते पर छप्पर व ईट आदि रखकर दीवाल बनाकर अवरोध उत्पन्न कर दिया है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा व एसओ जेठवारा को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस की टीम भिजवाकर उचित कार्यवाही करें। शिकायतकर्ता मुकेश पाण्डेय निवासी पंचमहुआ ने शिकायत किया कि प्रार्थी के पड़ोसी राम सिंह आदि के मकान के बगल से आते जाते थे जिसे उनके पड़ोसी राम सिंह द्वारा जबरन आने जाने से मना किया जाता है जिससे प्रार्थी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा प्रार्थी अपने घर में स्थित बिजली के खंभे को हटवाना चाहता है जिससे वर्तमान में विद्युत का आवागमन नही होता है खंभे में विद्युत तार भी नही लगे है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। उन्होने सभी लेखपालों को कड़े निर्देश दिये कि सरकारी जमीनों पर जो भी अवैध कब्जे किये गये है उसे खाली कराया जाये, यदि कहीं पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत पायी जायेगी तो सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने उपस्थित अधिकारियांं से कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कार्यो में ढिलाई कदापि न बरती जाये, कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया जायेगा, इसलिये सभी अधिकारीगण शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों/थानाध्यक्षकों को निर्देश दिया कि जो भी शिकायकर्ता अपनी शिकायत लेकर आयें उनकी शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुने, प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और प्रत्येक दशा में पीड़ित को न्याय मिले। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुण्डा भरत राम यादव, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।