वर्षो से बंद पड़े विवादास्पद रास्ते को पदमा मुखिया ने खुलवाया

पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण

पदमा-वर्षों से बंद पड़े रास्ते को पदमा मुखिया अनिल कुमार मेहता के द्वारा खुलवाया गया।ज्ञात हो कि पदमा थाना से लक्ष्मी निवास पैलेस (पदमा किला) होते पदमा गांव आने वाली सड़क जो किला के पास किला की सुरक्षा के मद्देनजर वर्षो पूर्व राज परिवार के द्वारा बंद कर दिया गया था,को रविवार के दिन पदमा मुखिया के द्वारा जे सी बी मशीन के द्वारा तुड़वा कर आम जनता के लिए खोल दिया गया है।इस बाबत मुखिया अनिल कुमार मेहता ने बताया कि बंद रास्ते को लेकर हो रही असुविधा को देखते हुए अंचल समेत अन्य अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित आवेदन देकर रास्ते को खुलवाने की मांग की गई थी,कोई कार्रवाई न होते देखकर अंततः रास्ते को खोलना पड़ा।इस विषय पर अंचलाधिकारी मोतीलाल हेम्ब्रम ने कहा कि इस बाबत प्राप्त आवेदन को लेकर अभी जांच पूरी नही हुई थी,बगैर जांच हुए रास्ता खुलवाना अनुचित है।फिलहाल रास्ते के खुलने से आम स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।

Leave a Reply