पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने मचाया उत्पात, पिता पर लगाया डांटने मारने का आरोप।


अरुण सिंह संवाददाता लखनऊ
राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के एल्डिको पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुवार की शाम रिमझिम बारिश में पिता से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया। युवक ने अपने पिता पर आरोप लगाए कि बिना वजह डांटते मारते है।

चौकी इंचार्ज अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम थाना पीजीआई के हैवतमऊ मवैया के रहने वाला युवक 18 वर्षीय मनीष रावत पुत्र रामचन्द्र हैवत मऊ मवैया पीजीआई लखनऊ परिजनों से नाराज होकर चरण भठ्ठा रोड़ स्थिति पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रहा था। देखते देखते भीड़ जमा हो गई। उसके घरवालों ने आवाज देकर नीचे आने के लिए कहा। मां ने भी काफी समझाया पर वह नहीं माना।पानी की टंकी पर चढ़े युवक की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एल्डिको चौकी प्रभारी अनुज प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार चतुर्वेदी ने तत्परता दिखाते हुए टंकी पर चढ़कर युवक को समझा बुझा कर उतारा नीचे उतारा। सकुशल परिजनों को सौप दिया। युवक के घर वालों समेत पब्लिक पुलिस की सराहना कर रही है।