पंक्षियों को पानी पीलाना हमारा धर्म हैं – पूज्य देवी चित्रलेखा जी

News

गुरुवार को गौ सेवा धाम हॉस्पिटल होडल हरियाणा में युवा सोच आर्मी संस्था ओर से पिछले 3 वर्षो से चलाए जा रहे पंक्षी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ सुप्रसिद्ध कथा वाचक पूज्य देवी चित्रलेखा जी संस्थापक गौसेवा धाम हॉस्पिटल ने परिंडा लगा कर उनमें दाना पानी डालकर शुभारम्भ किया और कहा हमे संस्था के साथ संकल्प लेना चाहिए अपने आसपास पक्षीयों को बचाने के लिए हर छत हर घर में दाना पानी की विवस्था करनी चाहिए उससे हमारे प्रजापति भाई बहनों की अर्थिक मजबूती मिलेगी संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया परिंदों की संख्या कम होने के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है एंव पंछियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही परिंदों के संरक्षण भीषण गर्मी में पेयजल दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी का फर्ज है हमारा इस साल पूज्य देवी चित्रलेखा जी के सानिध्य में 5100 सो परिंडा लगाने का संकल्प है इस दौरान कार्यक्रम में गौ सेवा धाम के महासचिव प्रत्यक्ष शर्मा ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान युवाओं को जीव सेवा से जुड़ने का अनूठा प्रयास हैं हमारे हमारी संस्था भी जोगी जी के साथ मिलकर सामाजिक कार्यो मे भाग लेगी हमारा संकल्प है कि जीव का जीवन बचाना हमारा कर्तव्य भी है, इस अवसर पर मास्टर पुष्पेन्द्र प्रजापति, रोहित शर्मा, कुशल आचार्य, सौरव अत्री संस्थापक सदस्य व गौ सेवा धाम परिवार के सदस्यों ने भी संकल्प लिया राहुल गोस्वामी, नीतेश गोस्वामी आदि वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे