परम परवरिश सस्था ने श्राद्धकर्म मे की मदद

नंदा रजक, दैनिक समाज जागरण , प्रखण्ड संवाददाता, पटमदा

पटमदा : कमलपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव के सवर टोला में विगत कुछ दिन पूर्व जितेन सवर के पिता छटल सवर का देहांत होने का सूचना मिलने पर मुखिया श्री जमीनी बेसरा की सहयोग से आज उनके आवास जाकर उनके श्राद्ध कर्म के लिए परम परवरिश संस्था की ओर से राशन सामग्री देकर सहयोग किया गया। इस मौके पर मुखिया श्री जमीनी बेसरा, समाज सेवक नीरज बोस, अजीत रुहिदास, तरनी मुदी, सेतु दीदी बालिका महतो स्नेहशीश महतो एवं समस्त सवर परिवार,आदि उपस्थित थे