समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के प्रांगण में रैंक होल्डर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम में बोलते हुए कक्षा अध्यापक स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय ने कहाकि प्रतिभा का सम्मान प्रतिभा संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।यही प्रतिभाएं आगे चलकर राष्ट्र निर्माण का हेतु बनती है। विद्यालय से टॉप करने वाले प्रथम रैंक होल्डर एवं राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा क्वालीफाई कर चुके सूर्य कुमार यादव के संग उनकी माता सुनीता देवी,रैंक दो गोला प्रक्षेपण में मंडलीय खिलाड़ी काजल एवं उनकी माता शीला देवी, तीसरी रैंक की गणित में शानदार प्रदर्शन करने वाली वर्तिका संग उनके पिता शिव शंकर लाल को अंग वस्त्र, प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बाल संसद के सक्रिय विद्यार्थियों जिसमें पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आदर्श एवं आनंद, इंस्पायर अवार्ड में चयनित आंचल, कुश्ती के स्टेट खिलाड़ी शिवम एवं प्रवेश, योग एवं प्राणायाम की मंडलीय खिलाड़ी प्रतिमा, ज्योति व शशि के संग वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों में राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा क्वालीफाई करने वाले विक्रम,प्रिंस, जया,शिल्पा,अंकित आदर्श,अनमोलरतन,आर्यन आशीष एवं आयुष को भी कापी,पेन गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।