राखी बनाओ’ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन। कौशल युक्त शिक्षा भाई बहन के सम्मान और प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन।

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में हुआ कार्यक्रम संपन्न ।

अनूपपुर /सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं के लिए आभासी माध्यम से’राखी बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। आभासी माध्यम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपनी कला एवं रचनात्मक कौशल का परिचय दिया। राखी प्रतियोगिता में वीर केसरवानी प्रथम स्थान आया है और मेहंदी प्रतियोगिता में आशी राठौर शीतल सोंधिया प्रथम स्थान पर है ,विद्यालय की दीदी श्रीमती प्राची सिंह ,सेजल गुप्ता , महिमा दीदी , ममता दीदी , ज्योति दुवेद्वी, आरती वर्मा दीदी ,उत्तर सिंह दीदी ,मनीषा शुक्ला ने छात्राओं को उनके दायित्व और कर्तव्य का बोध कराते हुए बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के व्यवस्थापक आदर्श दुबे ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्राओं को अपनी रचनात्मक प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इससे छात्राएं स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनेगी व परंपराओं को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगी। विद्यालय के प्राचार्य सतीश चंद्र सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वनिर्मित राखियों से भाई की कलाई को सजाने से प्रेम और प्यार की नींव भी मजबूत होगी। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, तभी हमारे देश की आर्थिक सुदृढ़ता बढ़ेगी। प्रधान आचार्य नित्यानंद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।