छठ पूजा की तैयारी का निरीक्षण करने पटना के डीएम पहुंचे विश्व प्रसिद्ध ओलर्क सूर्य मंदिर

उलार महोत्सव की राशि 25 लाख रुपये करने की हुई मांग

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ शुक्रवार को जिला अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के उलार गांव स्थित विश्व प्रसिद्ध तथा द्वापरकालीन ओलार्क सूर्य मंदिर में चल रहे लोक आस्था के चार दिवसीय पवित्र कार्तिक छठ पूजा की तैयारी का निरीक्षण करने पटना के जिला अधिकारी तथा एसएसपी पहुंचे। जहां मंदिर परिवार, आसपास के लोगो व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से उलार महोत्सव की राशि 25 लाख रुपये करने की मांग जिला प्रशासन से किया गया है।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखण्ड अंतर्गत उलार गांव स्थित ओलर्क सूर्य मंदिर का स्थान पूरे विश्व मे स्थापित बारह अर्क स्थलों में तीसरा है। बताया जाता है कि द्वापर काल मे श्रीकृष्ण की प्रेरणा से उनके जामवंती पुत्र राजा शाम्ब को कुष्ठ रोग से मुक्ति के लिए उन बारह अर्क स्थलों को स्थापित कर सूर्य की उपासना किया गया था। उन्ही बारह अर्क स्थलों में ओलार्क सूर्य मंदिर का स्थान तीसरा है। जहां प्रतिवर्ष छठ पर्व के दौरान देश के विभिन्न इलाकों से लाखों की संख्या में छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। उन छठ ब्रतीयो तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा प्रबन्ध किया जाता है। वही आगामी छठ पर्व की चल रही तैयारी का निरीक्षण करने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह तथा एसएसपी राजीव मिश्रा शुक्रवार को ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर के चारो ओर घूम घूम कर तैयारी तथा तालाब का निरीक्षण किया। वही डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मौके पर मौजूद पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह तथा एसडीपीओ2 उमेश्वर चौधरी को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यहां पर पहुंचनेवाले छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओ को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी। जिसको लेकर पेय जल, अस्थायी शौचालय निर्माण, चेंजिंग रूम, पर्याप्त लाइटिंग, शुरक्षा, पेय जल, नियंत्रण कक्ष, चिकित्सीय व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जा रही है। वही अर्घ्य के दौरान अप्रिय घटना न हो इसके लिए तालाब में बेरिकेटिंग कराई जा रही है। साथ ही अर्घ्य के दौरान तालाब में एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। मौके पर उन्होने मंदिर परिसर में चल रहे तैयारी को देख संतुष्ट हुए। मौके पर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह, एसडीपीओ2 उमेश्वर चौधरी, पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक आभा कुमारी, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष सोनू कुमार, अंचलाधिकारी श्वेता सिन्हा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस सम्बंध में मंदिर के मुख्य पुजारी सह महंत सह संरक्षक श्री अवध बिहारी दास जी महाराज ने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों की ओर से यहां पूजा पाठ से लेकर अन्य सभी प्रकार की जाती थी। वही वर्ष 2016 से जिला प्रशासन के सहयोग से उलार महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना काल मे जब से आयोजन पर रोक लगाई गई तब से वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 मे बन्द रहा। लेकिन जब पुनः वर्ष 2022 तथा वर्ष 2023 में उलार महोत्सव की शुरुआत हुई तब से आयोजन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से दी जानेवाली राशि कम कर दी गयी है। जिसे देख सहायक पुजारी आनन्द बाबा, राजेन्द्र पाठक, सोपालजी, सूर्य मोहन शर्मा, दिलीपजी तथा कल्याणजी सहित आसपास के ग्रामीणों ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए उलार महोत्सव की राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।

Leave a Reply