पत्रकार के दिवंगत पत्नी की पुण्यतिथि में पहुँचे विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह।



सभापति ने यूपीएससी परीक्षा में औरंगाबाद जिले के सफल तीन अभ्यर्थियो शुभ्रा कुमारी, अंकित सिन्हा और सत्यम शुभम को किया सम्मानित ।


केशव कुमार सिंह / अनिल कुमार मिश्र

औरंगाबाद (बिहार) 2 जुलाई 2022:- ज़िले के ओबरा प्रखंड अंतर्गत सननपुरा गांव में शुक्रवार को 24 न्यूज़ के पत्रकार आदित्य कुमार सिंह की दिवंगत पत्नी स्व. गायत्री कुमारी की पहली पुण्य तिथि मनाई गई जिसमें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,विधान पार्षद दिलीप सिंह,रफ़ीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह,कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन संतोष सिंह,जदयू नेता दीपक सिंह,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय,भाजपा नेता राघो सिंह, राजकुमार सिंह,भोला सिंह,गौरव अकेला,कुमार सौरभ सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह,ओबरा व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरीश कुमार, पैक्स अध्यक्ष कपिल सिंह,राकेश सिंह,एलआईसी विकास अधिकारी संजय सिंह,गैनी पंचायत मुखिया मुना सिंह,स्टेशन प्रबंधक अरविंद शर्मा,पत्रकार प्रियदर्शी किशोर श्रीवास्तव,अभिनेष सिंह,राजेश रंजन,अनिल कुमार,धीरज कुमार,नीरज कुमार,राज पाठक,मंटू कुमार,अभिषेक तिवारी,नीतिश कुमार,समाजसेवी संजीव नारायण,रंजन कुमार,कमलेश कुमार विकल,धीरज सिंह सचदेवा,अशोक पांडेय,आशुतोष सिंह,देवकांत कुमार,गायक टिंकु टाइगर,सनोज सागर समेत ज़िले के कई अन्य गणमान्य पहुंचे

जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने सर्वप्रथम पत्रकार के दिवंगत पत्नी गायत्री कुमारी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके कृतित्व को याद करते हुए बताया कि वह सरल एवं मृदुभाषी महिला थी, उनका जीवन सादगी से भरा था। पिछ्ले साल 30 जुन 2021 को हृदय गति रुकने के कारन उनकी मौत हो गई थी लेकिन वह अपने पीछे पति आदित्य कुमार सिंह,बेटे आशुतोष और आर्यन के साथ पुरे भरा पड़ा परिवार को छोड़ कर चली गयी ऐसा नसीब भी कम लोगों को ही मिलता है। ंवहीं इस अवसर पर हाल ही में यूपीएससी परीक्षा में जिले के सफल तीन अभ्यर्थियो शुभ्रा कुमारी, अंकित सिन्हा और सत्यम शुभम को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र तथा पौधा प्रदान किया गया।
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह पौधारोपण कार्यक्रम और इस वर्ष औरंगाबाद जिले के तीन यूपीएससी के सफल अभ्यर्थियो को एक साथ सम्मानित करना उनकी जीवन में हमेशा याद रहेगा। और आज कि वृक्षा रोपन समारोह का वृक्ष अपने धूप, जाड़ा और बरसात सह कर दूसरों को छांव और आक्सीजन देता रहेगा। इस अवसर पर सैंकड़ों छायादार एवं फलदार पौधों को लगाया गया।