पौधारोपण कर हरियाली तीज पर दिया हरित क्रांति का संदेश


डिबाई । हरियाली तीज के पावन अवसर पर डिबाई के राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन केंद्र की छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पौधारोपण किया। इस बार हरियाली तीज को अलग तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की एकेडमिक ऐड शिखा गुप्ता के साथ संस्थान के मैनेजर अनुभव गुप्ता उपस्थित रहे। निर्णायक जज श्रीमती वेदिका अग्रवाल और ज्योति मथुरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत अधिक मायने रखता है ।कोरोना संकट में लोगों को बचाव के लिए शुद्ध वातावरण में ऑक्सीजन की सर्वाधिक जरूरत थी जिसकी कमी कमी यह छोटे छोटे पौधे विशाल वृक्ष बन कर मानव जाति व वातावरण को लाभ देंगे इसलिए इस बार हम सब पौधारोपण कर इस त्यौहार को मना रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षकगण शशांक वार्ष्णेय , राधिका बंसल व मुस्कान वार्ष्णेय सहित कई छात्राएं उपस्थित रहे। छात्राओं ने मेहंदी ,डांस व गायन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया तीज क्वीन वंशिका बंसल रहीं। संस्थान की तरफ से सभी प्रतिभागी छात्राओं को आकर्षक उपहार दिए गए