आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। महाशिवरात्रि एवं होली समेत आगामी सभी पर्व के मद्देनजर वृहस्पतिवार को कस्बा चौकी में कोतवाल मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक की गईं। बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली ऐतिहासिक शिव बारात एवं मेले को लेकर उपस्थित समाज के अगुवाओं ने शिव बारात की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी और यातायात समेत अन्य बिंदु पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। अध्यक्षता कर रहे कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पर्व की गरिमा और आपसी भाईचारे का पूरा ख्याल होना चाहिए, तभी त्यौहार का पूर्ण आनंद मिलेगा। आज के परिवेश में कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। जो आमजन के सहयोग बिना संभव नही। उन्होंने भगवान शंकर के इस महापर्व को सदभाव पूर्वक मनाने की अपील की और कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अवांछनीय तत्वों पर पूरी नजर रहेगी, किसी भी दशा में ऐसे लोग बख्शे नही जायेंगे। उन्होंने समाज के अगुवा लोगों से बारात व मेले को परम्परागत तरिके से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर कोई भी नई परम्परा की शुरुआत न करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मनचलों एवं शोहदों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस सादे वर्दी में जगह-जगह तैनात रहेगी। आगामी होली पर्व, ईद, रोजा की तैयारी सहित अन्य पर्व पर पर चर्चा की गई। इस बैठक में जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह, कन्हैयालाल अग्रहरि, जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ लवकुश प्रजापति, बालकृष्ण जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, कमल कानू, प्रधान प्रतिनिधि रजखड़ ब्रजेश कुशवाहा, निरंजन जायसवाल मलदेवा, सदर रहीम बख़्स खाँ, दिलीप पांडेय, सुभाष कुमार, अभय जायसवाल, त्रिभुवन यादव, सुरेन्द्र सिंह गोंड, प्रेमनारायण सिंह मोनू, शिवकुमार यादव, विदवंत घसिया, लक्षणधारी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply