बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शान्ति समिति कि बैठक।

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाज़ार

पलामू (झारखंड)16जून 2024: अजदिन रविवार को नौडीहा बाजार थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर दो समुदायों के बीज शान्ति समिति की बैठक एसआई आशीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गई।बैठक में पदाधिकारियों एव जनप्रतिनिधियों कि ओर से कई दिसा निर्देश एव आवश्यक सुझाव दिया गया।इस अवसर पर बताया गया कि बकरीद मौके पर मस्जिद और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती है।इसके बाद सभी अपने-अपने घरों में जाकर पशुओं की कुर्बानी देते हैं वही एसआई आशीष कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद एक कुर्बानी का त्यौहार है इसमें लोग पशुओं की कुर्बानी देते हैं मुस्लिम समुदाय से आए लोगों से आग्रह किया कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना दें। एवं अफवाहों से बच्चे उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भ्रामक खबरें आती है तो पहले प्रशासन को बताएं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी और जगह-जगह पर प्रशासन को तैनात की जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान, पूर्व प्रमुख फुलवा देवी,एसआई उदय यादव, टुनटुन राय,प्रोमोद कुमार राय, समाजसेवी तिलक सिंह,विजय प्रसाद, मुख्तार आलम, फतुरी अंसारी सुहेल हक, के अलावे समाजसेवी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *