महा शिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 7 मार्च 2024 गुरुवार को नबीनगर थाना परिसर में महा शिवरात्रि पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया ।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगों से महा शिवरात्रि पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाने की अपील किया।वही महा शिवरात्रि पर्व को लेकर उपस्थित सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि पर्व शांतिपूर्ण मनाने मे प्रशासन को हर संभव सहयोग किया जायेगा।बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद गुलाम मोहम्मद ऊर्फ मुन्ना ने शराबियों और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की बात कही।वहीं उदय कुमार गुप्ता ने महा शिवरात्रि के अवसर पर झांकी एवम जुलूस के लिए विशेष निगरानी करने का सुझाव दिया। मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रजक, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, जदयू से सुर्यवंश सिंह,सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व पार्षद गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, कांग्रेस से संतन सिंह,सत्येंद्र सिंह, भाजपा से मुन्ना सिंह, शिक्षक शंकर प्रसाद,रमजान अली रामजीत शर्मा, मो मुर्तुजा,फारुख कैशर सहित अन्य मौजुद थे।