धनबाद जिले में फिर लगी आग,आगलगी की घटनाओं से परेशान है जनता।

ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर पाया काबू , फिर भी आग के हवाले हुए पीनेवाले पानी का पाइप लाईन ।

जल्द ही पाईप लाईन नहीं बिछे तो तपीस में भी नहीं मिलेंगे पीने का पानी।

समाज जागरण, चन्द्र प्रकाश, जिला संवाददाता धनबाद

धनबाद (झारखंड़) 15 मार्च 2023 :- धनबाद जिले के कुस्तौर क्षेत्र का नया धौंडा ग्राम में दोपहर 12 बजे के आसपास एकाएक जंगलों में आग लगने से ग्रामीणों में हलचल मच गई, जंगल में लगी आग धीरे धीरे घरों के नजदीक पहुचने लगी । लोगों ने बताया कि आग के कारण पीने के पानी वाली प्लास्टिक पाईप लाईन की क्षति हुई है ,

बताते चलें कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, मौके पर मौजूद रौशन कुमार , गंगा भूईया ने कहा कि इस से पहले भी एक बार रोड के दूसरे तरफ जंगल वाले हिस्से में आग लगी थी ।

लोगों ने अपनी अपनी सूझबूझ से पाया आग पर काबू।

आग की लपटो को देख कर ग्रामीणो ने अपनी सूझबूझ से आग पर मिट्टी और पानी डालकर एवं डंडो से जलती आग को पीट पीट कर आग पर काबू पाया और आग को बस्तियों के तरफ बढ़ने से रोका। ग्रामीणों के काफी परिश्रम के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।