हाईवे पर मैक्स वाहन का टायर बदल रहे लोगों को केंटर ने कुचला, दर्दनाक मौत

बुलन्दशहर : हाईवे पर मैक्स वाहन का टायर बदल रहे लोगों को केंटर ने कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत और एक घायल हो गया। घटना मे घायल व मृत सभी लोग कासगंज, सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान धान बेचने जा रहा था तभी टायर पंचर हो गया। जब टायर बदलने लगे इतने मे पीछे से आ रही हाइवा ने मैक्स मे जोरदार टक्कर मार दिया। सभी लोग वही आस-पास मे टायर बदल रहे थे या खड़े थे जिनका चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गया जबकि एक घायल है। मामला बुलन्दशहर की जहांगीराबाद अनाज मंडी डिबाई कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे-509 पर देर रात दानपुर के पास हुआ हादसा

लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां और कपड़ों से सजा बाजार परचूनों की दुकानों पर भारी भीड़ : युवा समाजसेवी योगेश शर्मा

शिकारपुर : नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजारों में दिवाली की खरीदारी को लेकर लोगों का आवागमन शुरू हो गया है ।लोगों ने बाजार में पहुंच कर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां और कपड़े, व परचूने सामान की खरीदारी की है। दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों से लेकर पूजा की दुकानों तक लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।

वीरवार की सुबह से ही खुर्जा अड्डा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, बर्फ चौराहा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे है। खुर्जा अड्डे के स्थित एक पूजा की दुकान पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी करने पहुंची रचना शर्मा, ने बताया कि दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है, वही दीपावली के लिए वस्त्र खरीदने कपड़ों की दुकान पर पहुंचे युवा समाजसेवी योगेश शर्मा, और प्रदीप कुमार गौतम, मयंक गुप्ता, ने बताया कि वह प्रत्येक दिवाली पर नए कपड़े खरीदते है। पीतल के गणेश और लक्ष्मी की भी मांग बाजार मे बड़ी मात्रा मे है। दिवाली पर लक्ष्मी गणेश के पूजन के लिए मिट्टी की मूर्ति अधिकांश लोग खरीद रहे है। इसके अलावे लोग पीतल की मूर्ति की मांग भी कर रहे है  ।

घरों मे अवैध तरीके से बेच जा रहे है गैस सिलेण्डर, सप्लाई इंस्पेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही।

बुलन्दशहर : शिकारपुर एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से घर पर रखकर बेचे जा रहे सिलेंडर के फटने की घटना के बाद शासन तथा प्रशासन की नींद खुली है। अवैध गैस सिलेण्टर बिक्री करने वाले के विरुद्ध चलाए गए अभिया मे 9 सिलेण्डर जब्त किया गया । शिकारपुर एसडीएम ने बताया अवैध रूप से सिलेंडर बेचने वाले और रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ करवाई जारी रहेगी। मामला शिकारपुर तहसील क्षेत्र के अहमदगढ़ का है। लेकिन हर बात की तरह एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि आखिर घटना होने के बाद ही प्रशासन क्यों जगती है और कार्यवाही करती है। क्या अबकी बार कोई सख्त कार्यवाही होगी या फिर सिकंदराबाद जैसी घटना होने का इंतजार रहेगा।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक पर जनपद स्तरीय समीक्षा की बैठक आहूत की गयी

हापुड़ में सीडीओ के समक्ष अन्तर्विभागीय गतिविधियों पर गहन चर्चा की गयी। इस अभियान का स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है। जिसका कार्य संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसों की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियों ग्रामीण क्षेत्रों में वाहक के घनत्व का आँकलन, स्रोतों में कमी, लार्वा रोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग, प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों तथा मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग तथा अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण करना है। इस बैठक में पंचायतीराज विभाग द्वारा हैण्डपम्प की मरम्मत, ग्रामप्रधान द्वारा माइकिंग का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में बच्चों को संचारी रोग के सम्बन्ध में जानकारी देना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अंतर्विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियो से समन्वय स्थापित करते हुये सुपरवाइजरिंग रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आई.सी.डी.एस. विभाग द्वारा कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करना तथा अति कुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 भेजने का निर्देश दिया गया। नगरपालिका एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई एवं फागिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया। सीडीओ ने मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये अभियान को सफल बनाया जाय। संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत फ्रंट लाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती) प्रतिदिन कालाजार एवं फाइलेरिया के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी एवं बुखार रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 (एनफ्लुएन्जा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्र वार ऐसे मकानो की सूची जहाँ घरो के भीतर मच्छरो का प्रजनन पाया जाता है कि सूची प्रतिदिन कार्य की समाप्ति पर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराई जाए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद , जिला पंचायत को दी

गढ़मुक्तेश्वर: मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, प्रशासनिक अधिकारियों का भी नही है खौफ।

हापुड़ : गढ़मुक्तेश्वर में सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे खनन माफियाओं के अड्डे पर एसडीएम साक्षी शर्मा ने बेहद गोपनीय ढंग में प्राइवेट गाड़ी और एक गार्ड के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए मिट्टी से भरे डंपर और एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया। हालांकि इस दौरान खनन माफियाओं के गुर्गों ने दुस्साहस दिखाते हुए हमले का प्रयास भी किया।
आपको बता दें कि सिंभावली क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ बेखौफ ढंग में मिट्टी खनन का गोरखधंधा चलाकर सरकारी राजस्व को चूना लगा रहे। खनन माफियाओं पर आखिरकार बुधवार की रात में प्रशासन का डंडा चल ही गया। तीन दिन पूर्व इस मिट्टी खनन के गोरख धंधे को लेकर हिंदुस्तान ने अवैध मिट्टी खनन की खबर को बेहद प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए खनन विभाग समेत तहसील प्रशासन पर भी सवाल उठाया था। इसके अलावा खनन माफियाओं को राजनीतिक स्तर से संरक्षण मिलने की संभावना भी जताई गई थी। जिसको लेकर तहसील प्रशासन हरकत में आ गया।

एसडीएम साक्षी शर्मा ने बेहद गोपनीय ढंग से प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर एक गार्ड के साथ सिंभावली में खनन स्थल पर पहुंच गई। एसडीएम के पहुंचने की भनक लगते ही खनन माफियाओं से जुड़े गुर्गों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। एसडीएम ने मिट्टी से भरे डंपर समेत एक जेसीबी को कब्जे में लेकर तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर मे कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों जोरो पर

हापुड़ : गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर मे कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों जोरो पर है लेकिन इसी बीच मे सदर स्नान घाट पर दो मगरमच्छों के तैरते नहर आने से लोगों मे हड़कंप मच गया है। यह मगरमच्छ सदर स्नान घाट कर मेले की तैयारी मे जुटे दो मजदूरों ने देखा जिसके बाद से आस-पास के घाटों पर भी लोगों को सतर्क किया गया।

पूर्व पालिका सभासद डीपी निषाद ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला नजदीक है, इसके अलावा भी आसपास के गांवों और नगर के काफी लोग रोजाना लठीरा के तट पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में मुख्य स्नानघाट के नजदीक गंगा में मगरमच्छों का पहुंचना लोगों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। वहीं इस समय खादर क्षेत्र बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। यदि मगरमच्छ तट पर पहुंच गए, तो उनके लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से मगरमच्छों को पकड़वाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि गंगा में घड़ियाल और मगरमच्छ दोनों ही प्रजाति हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

सांपों की ग्रामीणों में दहशत बरकरार, रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।

हापुड़ : सांप सर्च ऑपरेशन के बाद भी वन विभाग की पकड़ से कोसों दूर ग्रामीण दहशत के साए में गांव से अपने बच्चों को पलायन कराने को हो रहे मजबूर। आपको बता दें कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर गांव में इन दिनों लोग डर के साए में जीने को मजबूर है। चूंकि गांव में सांप ने चार दिन में 5 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों को कि मौत हो चुकी है। जिसमें प्रवेश और उसकी पत्नी उपचार के चलते जिंदगी और मौत से लड़ रहे। जिसके बाद गांव में इस कदर दहशत फैल गई है कि ग्रामीण रातभर जागकर पहरा भी दे रहे हैं।

ग्रामीणों की दहशत को देखते हुए अधिकारियों ने गांव में दौरा कर लोगों से पूछताछ कर वन विभाग के अधिकारियों को सांप पकड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने के लिए मेरठ के गेसूपुर से सपेरे कमलनाथ की टीम को बुलवाकर सर्च आपरेशन चलवाया। लेकिन कई घंटो के सर्च अभियान के बावजूद भी शातिर खूंखार सांप वन विभाग की टीम की पकड़ से कोसो दूर है। वही वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सदरपुर में मेरठ के गेसुपुर के सपेरे कमलनाथ को बुलाया गया है। उनके साथ गांव के कई घरों में कई घंटे तक सांप की तलाश की गई।लेकिन सफलता नहीं मिली सपेरो की टीम अभी गांव में ही ठहरी हुई है। सांप किस प्रजाति का है और पांच लोगों को डसने वाला सांप एक ही या अलग-अलग इसे लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सांप के लोगों को लगातार काटने को लेकर रहस्य का पर्दा सांप को पकड़ में आने के बाद ही उठ पाएगा।

24 घंटे के अंदर घर में चोरी की घटना का अनावरण अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात तथा 49247 रूपए बरामद किया

बुलंदशहर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्रा के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी डिबाई शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण व थाना अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में 24/10 2024 को थाना छतारी पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 374/2024 धारा 351/(4)305 बीएनएस थाना छतारी जनपत बुलंदशहर से संबंधित अभियुक्त देबू उर्फ देवेंद्र पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम कल्यापुर थाना गौधा जनपत अलीगढ़ उम्र 24 बर्ष को थाना क्षेत्र के ग्राम चौगानपुर की पुलिया से कल्यानपुर की तरफ 50 मीटर दूरी से अभियुक्त को अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व नगदी 49247/- रूपये तथा जेवरात बरामद होने पर घर में चोरी की घटना का अनावरण किया गया। अभियुक्त देबू उर्फ देवेंद्र कुमार के विरुद्ध मुकदमा संख्या 377/2024धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम रामकुमार उप निरीक्षक थाना छतारी जनपत बुलंदशहर उदयवीर सिंह उप निरीक्षक थाना छतारी जनपत बुलंदशहर धीरज कुमार कांस्टेबल थाना छतारी शुशील कुमार पी आर डी थाना छतारी जिला बुलंदशहर

कार्तिक मेले की तैयारी को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक

अनूपशहर: कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाली मेला की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने मेला संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। 12 नवंबर से 27 नवंबर तक मेले का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को तहसील सभागार में एसडीएम प्रियंका गोयल की अध्यक्षता चेयरमैन बृजेश गोयल की मौजूदगी में कार्तिक मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पालिका, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, चिकित्सा, आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा की गई।

एसडीएम ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के लिए घाटों का चिन्हीकरण कराने, घाटों के पास बोरियों की बैरिकेडिंग कराने, स्नान घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के अस्थाई कमरे बनाने, रात्रि स्नान के लिए घाटों व मेला क्षेत्र में पर्याप्त पथ प्रकाश व्यवस्था कराने, इस्लाम घाटों पर गोताखोर नविको की व्यवस्था, मेला क्षेत्र के मार्गो को गड्ढा मुक्त करने, मेला क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाने, मोबाइल शौचालय, खाद्य सुरक्षा, खोया-पाया आदि व्यवस्था मेला प्रारंभ होने से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मेला के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के लिए पत्र व्यवहार किया जा चुका है। पालिकाध्यक्ष ने कार्तिक मेला को धूमधाम के साथ सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका ने तैयारी शुरू कर दी है। इस मौके तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा, आबकारी से अभिषेक कुमार, ईओ गार्गी त्यागी, कोतवाली प्रभारी रजनीश कुमार त्यागी, आपूर्ति निरीक्षक अविनाश कुमार, खाद्य निरीक्षक मुनेन सिंह राणा, एसडीओ विद्युत कपिल भारद्वाज, विनीत बंसल, पराग गर्ग, बृजेश नागल, सरदार मंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, दिलीप भारद्वाज, जफरुद्दीन, अरशद गाजी आदि सभासद मौजूद रहे।

डीपीबीएस महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

अनूपशहर: डीपीबीएस महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित वाद -विवाद प्रतियोगिता का विषय “आधुनिक समाज में राम काव्य की उपयोगिता” रहा । यह कार्यक्रम हिंदी विभाग एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । विषय प्रवर्तन करते हुए हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ आलोक कुमार तिवारी ने राम काव्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए रामायण के विभिन्न रूप जैसे कम्ब रामायण, कृतिवास रामायण, रामचरितमानस इत्यादि का विस्तृत विवरण छात्रों के समक्ष उपस्थापित किया ।

तदनंतर विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने विचार उपस्थित किए । बीए तृतीय वर्ष से लकी शर्मा ने अपने विचार उपस्थापित करते हुए कहा कि राम काव्य आधुनिक समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है । बीए तृतीय वर्ष से छात्र उमंग ने भगवान श्री राम के जीवन चरित्र के आधार पर भ्रातृ- प्रेम , पितृ -प्रेम इत्यादि विषयों को स्पष्ट करते हुए कहा के आधुनिक समाज में संपत्ति बंटवारे हेतु भाइयों में विवाद होता है परंतु राम काव्य में हमें भ्रातृ- प्रेम का अनुपम उदाहरण देखने को मिलता है। इस प्रतियोगिता में उमंग ने प्रथम स्थान, लकी शर्मा ने द्वितीय स्थान, एवं रितु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । संस्कृत विभागाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने वाल्मीकि रामायण के आधार पर रामचरित को सबके समक्ष उपस्थापित किया । कार्यक्रम संयोजक सोहन आर्य ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें राम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमें राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में संस्कृत एवं हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

थाना सिंभावली। तेंदुआ दिखाई देने से किसानों में मची भगदड़

हापुड़: के थाना सिंभावली क्षेत्र मे तेंदुआ दिखाई देने से किसानों मे भगदड़ मच गई। खेतों में कामकाज कर लौट रहे किसान को गन्ने के खेत से निकलकर सडक़ पर आए तेंदुए को देखते ही बुरा हाल हो गया। इस संबंध में सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसने ग्रामीण एवं किसानों को साथ लेकर कई घंटों तक फसलों को खंगाला मगर इस दौरान तेंदुए का कोई भी अता पता लग पाना संभव नहीं हो पाया। हालांकि खेतों की मिट्टी पर पंजों के निशान मिलने से किसानों में व्याप्त दहशत और भी बढ़ गई है।

हालांकि कुछ किसानों ने हौंसला दिखाते हुए पेड़ पर चढक़र विडियों बनाई जो कि अब सोशल मिडिया पर वायरल जमकर वायरल हो रहा है। विनोद, अनिल, जयपाल का कहना है कि जंगल में गन्नें के खेत से निकल कर अचानक तेंदुआ उनके सामने आ गया, जिससे बड़ी अनहोनी घटना बाल बाल टल गई। कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों को जंगल में कई बार तेंदुआ दिखाई दिए थे। जिससे पिछले दो माह से सिंभावली क्षेत्र में लगातार दहशत बनी हुई है।