प्लास्टिक्स मुक्त वातावरण बनाने को लेकर शासन प्रशासन नें कसी कमर। बाजार से लेकर नदी तालाबों तक दिखा इसका असर। प्लास्टिक्स के एकत्रिकरण पुनर्चकरण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर शासन प्रशासन संवेदनशील। खुद नगीना के अधिशासी अधिकारी इंन्द्रपाल सिंह करते दिखे तालाब की सफाई।
बताते चले कि माननीय न्यायलय के आदेश के बाद अब सरकारी महकमा भी प्लास्टिक्स मुक्त वातावरण बनाने कों लेकर संवेदनशील दिखाई देने लगा है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर के नगीना नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी इंन्द्रपाल सिंह व उनके टीम नें खुद मोर्चा संभाल लिया और तालाबों तथा पार्कों में सफाई करते दिखे।
उन्होने स्वयं से प्लास्टिक्स एकत्र कर नगीना के जनता को संदेश देने की काम किया । स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए उन्होने लोगों से प्लास्टिक्स का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होनें प्लास्टिक्स के कारण वातावरण में फैलते दुष प्रभाव और उससे होने वाले नुकसान को लेकर भी आम जनमानस को आगाह किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह निरीक्षक धीरज राय वर्मा , नगर पालिका के मुख्य लिपिक मदन पाल सिंह इश्तियाक अहमद मुनीर आलम दिनेश कुमार मोहम्मद सभासद संजीव दत्त शर्मा उर्फ़ गोपाल सभासद जोगिंदर सैनी पूर्व सभासद नासिर आदि लोग उपस्थित रहे।