धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने को बाजार मेंं लगी रही लोगों की भीड़

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/ विदित हो कि 22 एवं 23 अक्टूबर को धनतेरस के साथ ही पंचदिवसीय दीपोत्सव की शनिवार से शुरुआत हो गई। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाजारों में दिनभर गुलजार रही। वहीं प्रखंड के भारत बाजार में धनतेरस को लेकर खरीदारी करने के लिए शनिवार एवं रविवार को भी लोगों की खासी भीड़ भाड़ लगा रहा। बर्तन दुकान से लेकर सोने चांदी के दुकान सहित अन्य दुकानों पर जरूरी सामानों की खरीदारी को लेकर लोग घरों से निकले। हालांकि शुरुआती दौर में लोग घरों से कम निकले, वहीं शनिवार दो पहर बाद खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। धनतेरस मुहूर्त को लेकर रविवार को भी बाजारों में लगी रही। धनतेरस के शुभ अवसर पर लोगों की ज्यादा भीड़ बर्तन दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में, सजावट का सामान खरीदने के लिए सजावट की दुकानों में देखी गई। वहीं बच्चों में दीपावली को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया। पटाखों की दुकान में बच्चों की ज्यादा भीड़ देखी गई। मालूम हो कि, बर्तन एवं सोना चांदी खरीदना धनतेरस के दिन काफी शुभ माना जाता है। इसी क्रम में कुछ दुकानदारों ने बताया कि, दो वर्ष कोरोना की मार झेलनी पड़ी है। उपर से महंगाई, लोगों के पास आर्थिक तंगी व्याप्त है। जिसे लेकर धनतेरस में लोग दुकान पर पहुंचते तो हैं, लेकिन महंगा सामान होने के कारण छोटे-मोटे सामानों से ही उन्हे संतुष्ट होना पड़ता हैं। मालूम हो कि, पिछले दो वर्ष कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के वजह से बाजार में काफी कम भीड़ देखने को मिली थी। वहीं इस वर्ष धनतेरस पर खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय दुकानदारों ने झाड़ू सहित अन्य सामान के साथ अपनी दुकान सजाई जहां पर लोगों ने खरीदारी की। छोटे-छोटे बर्तन दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई थी। वहीं बाजार में देर शाम तक लोगों ने धनतेरस की खरीदारी की खासकर सोना, चांदी की दुकानों पर काफी भीड़ रही। जबकि किराना दुकान पर झाड़ू खरीदने वालों की काफी भीड़ देखी गई। लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा लगी की हर तरफ जाम का नजारा देखने को मिला। वहीं भीड़ भाड़ नियंत्रण को लेकर आनंदपुर ओपी पुलिस द्वारा दिन भर गस्ती करता रहा।