नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

समाज जागरण
मनोज यादव जिला ब्यूरो अमेठी

मुसाफिरखाना अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया क्षेत्र के विकास खंड बाजार शुकुल के अंतर्गत महोना पश्चिम गेट नंबर एक पर निपुण भारत मिशन के सौजन्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नाटक के माध्यम से बच्चों,अभिभावक और बाजार वासियों को यह संदेश दिया गया।कि शिक्षा जीवन में कितना बहुमूल्य है। नाटक का स्लोगन अपने गाँव का स्कूल के माध्यम से नाटक संदेश पूर्ण हुआ रोचक रहा सहयोगी कलाकार ओमप्रकाश छोटू नक्षत्र आदि लहरी विनीता तिवारी रहे प्रधानाचार्य राकेश देव पांडे श्याम बहादुर रामगुलाम कोरी भारतीय जनता पार्टी मंडल मंत्री रईस अहमद उषा देवी मंजू कौशल सीमा देवी उमाकांत व समस्त ग्राम वासियों की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ